सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के मध्य विद्यालय सरायगढ़ में बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। प्रधानाध्यापिका चंद्रा देवी ने बताया कि नामांकित कुल 80 नवसाक्षर में 60 नवसाक्षर महिलाओं ने परीक्षा में भाग लिया। वहीं शिक्षिका बबीता कुमारी ने सभी नवसाक्षरों परीक्षा केंद्र तक लाने में सहयोग किया। इस मौके पर शिक्षा सेवक मो खुर्शीद, अनंत सदा, मुसर्रत परवीन, जन्नत परवीन आदि मौजूद थे। वहीं नवसाक्षर सीता देवी, सरोज देवी, अनीता देवी, बीबी फातिमा, शकीला बानो, सहाना खातून, भूषण खातून, तबस्सुम खातून, हाजरा खातून, मुन्नी खातून आदि ने भाग लिया।
सरायगढ़ : 60 नवसाक्षर महिलाओं ने बुनियादी साक्षरता परीक्षा में लिया भाग
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं