सुपौल। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वीरपुर पुलिस शराब तस्करों व कारोबारियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में वीरपुर पुलिस ने नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में छापामारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया। यह शराब जमीन के अंदर छुपाकर रखा गया था। लोकसभा चुनाव को लेकर वीरपुर में पहुंचे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के दर्जनों जवानों के साथ वीरपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजकिशोर मंडल के नेतृत्व में अलग-अलग टुकड़ी में कई जगहों पर छापामारी की। जिसमें वीरपुर-बसमतिया रोड स्थित वार्ड नंबर 07 तथा वार्ड 06 के दो ठिकाने पर तथा वार्ड नंबर 10 के दो ठिकानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी सहित नेपाली शराब की बरामदगी की। कुल मिलाकर 238 बोतल नेपाली देशी व विदेशी शराब बरामद की गई। मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल ने बताया कि कार्रवाई के क्रम में एक महिला और एक पुरुष की गिरफ़्तारी की गई। जबकि एक शराब तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा। बताया कि अभी कई ठिकाने पुलिस के निशाने पर है। चुनाव शांतिपुर माहौल में चुनाव कराने को लेकर वीरपुर पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। पकड़े गए लोगों की पहचान महिला हेमा देवी व सुधीर पंडित के रूप में की गई है।
वीरपुर : भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के सहयोग से विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं