सुपौल। किशनपुर प्रखंड क्षेत्र के मलाढ़ पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 09 में मंगलवार की रात लगभग 01 बजे अचानक घर में लगी आग में एक परिवार के दो घर जल कर राख हो गया। वहीं झुलसने से 15 बत्तख की मौत हो गई। जबकि घर में रखा एक बाइक सहित 03 लाख का सामान जल गया। पीड़ित गृह स्वामी मसोमात फेकनी देवी ने बताया कि वे सभी परिवार मंगलवार की रात खाना खाकर सो गए। इसी दौरान रात लगभग 1:00 बजे एक आवासीय घर में अचानक आग लग गई। उसके बाद उन लोगों की नींद खुली तो देखा कि घर में आग लगी हुई है। अगलगी को देखकर शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग देखते ही देखते दो घर को अपने आगोश में ले लिया। बाद में ग्रामीणों की सहयोग से आग पर काबू पाया गया। बताया कि घर में रखा 10 क्विंटल चावल, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर, एक बाइक सहित 15 बत्तख आग में जल गया। अगलगी की सूचना मिलते ही पीड़ित परिवार के घर पहुंची पंचायत की मुखिया उर्मिला देवी ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और सरकारी मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया।
किशनपुर : आधी रात में अचानक घर में लगी आग, तीन लाख की संपत्ति जल कर राख
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं