सुपौल। किशनपुर थाना परिसर में बुधवार को कार्यपालक दंडधिकारी परशुराम सिंह की उपस्थिति में कैंप कोर्ट लगाया गया। जहां दो दिनों में 32 लोगों को जमानत दिया गया। कैंप में 771 लोगों पर धारा 107, 116 के तहत कार्यवाही के लिए किशनपुर थाना से नोटिस भेजा गया था। जिसमें अब तक 32 लोगों को जमानत दिया जा चुका है। बताया गया कि लोगों की सुविधा के लिए प्रत्येक दिन थाना परिसर में कैंप कोर्ट लगाया जाएगा। जमानत नहीं करने वालों पर कार्यवाही भी हो सकती है। मौके पर उपस्थित थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि आगामी लोकसभा में बिना कोई दंगा-फसाद के शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव को संपन्न करने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र के अंदर विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों पर धारा 107 एवं 116 की कार्यवाही की गई है। जमानत के लिए आधार कार्ड व दो गवाह के साथ आकर कोर्ट कैंप के माध्यम से जमानत ले सकते हैं। जमानत नहीं करने पर चुनाव के समय वैसे की गिरफ्तारी भी की जाएगी। मौके पर कोर्ट पेशकार सिकंदर कुमार एवं थाना के कई कर्मी मौजूद थे।
किशनपुर : थाना में कैंप कोर्ट आयोजित कर दो दिनों में 32 लोगों को दिया गया जमानत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं