सुपौल। पिपरा थाना क्षेत्र के अमहा गांव के समीप एनएच 106 पर बस और ऑटो की टक्कर में ऑटो पर सवार 6 बच्चे घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल 3 बच्चों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेजा गया। गंभीर रूप से घायल एक बच्ची त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी सुभाष मंडल की पुत्री 05 वर्षीया नैना कुमारी की मौत सदर अस्पताल सुपौल जाने के क्रम में रास्ते में ही हो गयी। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार अमहा और लक्ष्मीपुर से 6 बच्चे ऑटो से पिपरा आ रहे थे। पिपरा से सहरसा जाने वाली यदुवंशी ट्रैवल्स बस से ऑटो में सुभाष स्मारक चौक के समीप आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे ऑटो सड़क पर पलट गई और उसमें सवार सभी बच्चे घायल हो गए। ऑटो ड्राइवर ऑटो छोड़कर मौके से फरार हो गया।
पिपरा : ऑटो और बस की आमने- सामने टक्कर में एक बच्चे की मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं