अररिया। एसएसबी 56वीं वाहिनी जोगबनी बीओपी के जवानों ने सूचना के अधार पर कैंप प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में हथियार और जिन्दा कारतूस ...
अररिया। एसएसबी 56वीं वाहिनी जोगबनी बीओपी के जवानों ने सूचना के अधार पर कैंप प्रभारी सुनील कुमार के नेतृत्व में हथियार और जिन्दा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है। मामला गुरूवार की बताई जा रही है। वही आरोपी के पास से एक पिस्टल तथा 5 जिंदा कारतूस एसएसबी ने बरामद किया है। एसएसबी ने यह कारवाई इंदिरानगर के समीप रेलवे हाता में किया है। वहीं पकड़ाए आरोपी का पहचान अजीत कुमार पिता अमुंगम तमिलनाडू निवासी के रूप में हुआ है। एसएसबी ने जब्त हथियार व आरोपी के विरुद्ध कागज़ी कारवाई करते हुए जोगबनी रेल पुलिस को सुपुर्द कर दिया। बताया जता है कि आरोपी अपने दोस्तों से मिलने जोगबनी आया था। आरोपी किस उद्देश्य से हथियार अपने पास रखा था, रेल पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
कोई टिप्पणी नहीं