सुपौल। वीरपुर थाना क्षेत्र के ह्रदयनगर एसएच 91 पर भैंस को बचाने के क्रम में एक बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख़्मी हो गये। जिसे स्थानीय लोगों ने वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां अस्पताल के इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक डॉ सफीउल रहमान की देख-रेख में घायलों का उपचार किया जा रहा है। घायल युवक की पहचान वीरपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 03 निवासी 16 वर्षीय सार्थक कुमार और 17 वर्षीय भानू कुमार के रूप में की गयी। उपचार कर रहे चिकित्सक डॉ एस रहमान ने बताया कि घायल दोनों ही युवकों को चोटें आई है। लेकिन दोनों ही खतरे से बाहर हैं। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी बसंतपुर कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि दो बाइक पर चार युवा सवार होकर बड़ी तेज रफ़्तार में ह्रदयनगर से वीरपुर की तरफ आ रहे थे। सडक पर अचानक भैंस के आ जाने से बाइक सवार अनियंत्रित होकर भैंस को ठोकर मार दी और एक बाइक पर सवार दो युवा सड़क के दूसरी ओर गिर कर घायल हो गए। जिनका उपचार अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है।
वीरपुर : भैंस को बचाने के क्रम में एक बाइक पर सवार चार युवक दुर्घटना के हुए शिकार, दो गंभीर रूप से जख्मी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं