Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

वीरपुर : एलएनएमएस कॉलेज कैंपस से बाइक चोरी, आक्रोश छात्रों ने किया प्रदर्शन

सुपौल। वीरपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय में इंटर की जांच परीक्षा देने आए एक दौलतपुर के छात्र की बाइक बीआर 50 एच 6847 चोरी हो गई है। जिससे छात्र काफ़ी परेशान हो गया। बाइक चोरी की सूचना छात्र ने वीरपुर थाने को दी। काफ़ी प्रयास के बावजूद बाइक नहीं मिल सका। जानकारी अनुसार ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय में इन दिनों इंटरमीडिएट की जांच परीक्षा चल रही है। जहां करजाईन थाना क्षेत्र के दौलतपुर वार्ड नंबर 13 निवासी छात्र अब्दुल परीक्षा देने आए थे। छात्र बाइक को कॉलेज कैंपस में लगाकर परीक्षा देने क्लास रूम में चले गए। जब परीक्षा देकर बाहर निकला तो उसका बाइक गायब था। काफी खोजबीन के बाद बाइक का कहीं सुराग नहीं मिल सका। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल ने बताया कि बाइक चोरी को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ हैं। मामले की जांच की जा रही है। इधर ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय में देखने के लिए तो लगभग एक दर्जन कैमरे लगाए गए हैं। लेकिन डिवीआर ख़राब रहने से चोरी की घटना कैमरे में कैद नहीं हो पाया। जिससे छात्रों में काफ़ी आक्रोश देखा जा रहा है। जिस जगह से बाइक की चोरी हुई है, वहां भी कैमरे लगे थे। हालांकि पूछे जाने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डीएन साह ने बताया कि डिवीआर कब ख़राब हुआ, यह पता ही नहीं चला। इसे ठीक कराने के लिए कार्यवाही की जा रही है।



कोई टिप्पणी नहीं