सुपौल। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत वीरपुर अनुमंडल अस्पताल में गुरुवार को 150 गर्भावती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। जहां अलग-अलग काउंटर लगाकर प्रशिक्षित एएनएम ने गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य कार्ड की जांच करते हुए स्वास्थ्य जांच की। जानकारी देते हुए अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शैलेन्द्र दीपक ने बताया कि सरकार और विभाग के द्वारा निर्धारित प्रत्येक माह की नौ तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मेडिकल कैंप लगाकर गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की जानी है। इसी क्रम में गुरुवार को एएनएम और लेब टेक्निशियन की मदद से 150 गर्भवती महिलाओं की विभिन्न प्रकार की जांच की गई। जिसमें मुफ्त दवा, मुफ्त जांच, पूरे पेट की जांच की गयी।
वीरपुर अनुमंडल अस्पताल में 150 गर्भावती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं