Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

विद्युत स्पर्षाघात से गर्भवती भैंस की मौत, बाल-बाल बचे पशुपालक

  • तीन दिनों से लटके तार पर प्रवाहित हो रहा था विद्युत, सूचना के बावजूद मिस्त्री ने नहीं दिया ध्यान 

सुपौल। जिले के छातापुर थाना क्षेत्रन्तर्गत कटहरा पंचायत में गुरुवार को विद्युत स्पर्षाघात से एक भैंस की मौत हो गई। पीड़ित पशुपालक वार्ड नंबर 06 निवासी जगदीश यादव के पुत्र प्रदीप यादव बताए जाते हैं जिनकी जान बाल-बाल बची है। जानकारी देते पीड़ित के परिजनों ने बताया कि गुरुवार के अपराह्न पशुपालक प्रदीप अपनी भैंस चराने के लिए पंचायत से गुजरी चरणै जानेवाली नहर पर गए थे जहां विद्युत प्रवाहित तार पूर्व से लटक रहा था। जब तक पशुपालक की नजर पड़ी उन्होंने भैंस की पीठ से कूदकर खुद की जान तो बचा ली, लेकिन भैंस तार के संपर्क में आ गई। पीड़ित के अनुसार गर्भवती भैंस की कीमत 70 हजार रुपए के करीब थी। पीड़ित के परिजनों ने बताया कि उक्त स्थल पर तीन दिनों से तार लटक रहा है जिससे विद्युत की आपूर्ति हो रही है। बताया कि हादसे की आशंका के मद्देनजर स्थानीय बिजली मिस्त्री को लगातार सूचना दी जा रही थी। लेकिन इस दिशा में किसी ने ध्यान नहीं दिया। मामले में पूछने पर कनीय विद्युत अभियंता वैद्यनाथ प्रसाद गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते बताया कि एक भैंस के मरने की सूचना मिली है। पोस्टमार्टम के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी। तार लटके रहने की पूर्व सूचना से उन्होंने इनकार किया।


कोई टिप्पणी नहीं