सुपौल। वीरपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर जीरवा वार्ड नंबर 02 के समीप गश्ती के दौरान एक बाइक सवार को 16 किलो ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार गांजा तस्कर के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। तस्कर की पहचान अररिया जिले के बसमतिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बबुआन वार्ड नंबर 09 निवासी 46 वर्षीय नजमुल हक के रूप में की गई है। जब्त बाइक का नंबर बीआर 38 एसी/3112 है। वीरपुर थानाध्यक्ष राज किशोर मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बाइक पर गांजा लेकर जाने वाला है। सूचना के आधार पर वीरपुर बसमतिया मुख्य सड़क पर पुलिस टीम को भेजी गई और चिन्हित स्थान पर पहुंचकर पुलिस वाहनों की जांच करने लगी। इसी क्रम में एक बाइक की जांच के दौरान बाइक पर बोरी में रखे 16 किलोग गांजा बरामद किया गया। गांजा तस्कर को बाइक और पकड़े गए गांजा के साथ थाना लाया गया। प्राथमिकी दर्ज कर पकड़े गये गांजा तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
वीरपुर : 16 किलो गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं