सुपौल। राज्य योजना स्कीम के तहत जिला मुख्यालय स्थित एसडीएम आवास के पीछे पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के आवास निर्माण कार्य का शुक्रवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूरे परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य में लगे संवेदक अमित मोहनका से समय अविधि के अंदर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। मालूम हो कि 51 करोड़ रुपये की लागत से कर्मचारियों से लेकर एडीएम रैंक तक के पदाधिकारियों के लिए 126 फ्लैट का निर्माण कराया जा रहा है। श्री मोहनका ने बताया कि समय सीमा के अंदर कार्य पूरा कर लिया जायेगा। मौके पर एसडीएम इंद्रवीर कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
51 करोड़ की लागत से बन रहे पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के आवास निर्माण कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं