सुपौल। सदर प्रखंड में मनरेगा के नाम पर लूट हो रही है। इसकी जांच की मांग को युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सह किसान कांग्रेस के महासचिव लक्ष्मण कुमार झा ने एक सूत्री मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को समर्पित किया। दिये मांग पत्र में श्री झा ने कहा कि एक महीना पूर्व भी उन्होंने सूचना के तहत मनरेगा विभाग में कितने लाभुकों को अभी तक कितनी लाभ पहुंचाई गई है, इसकी जानकारी मांगी थी। जिसमें मनरेगा योजना के तहत कहां-कहां कार्य किया गया, कितने जॉब कार्ड धारक को लाभ मिला इसकी भी जानकारी मांगी गयी थी, लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी मनरेगा विभाग की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया। डीएम को दिये ज्ञापन में कहा है कि मनरेगा योजना के तहत बड़ी राशि की लूट हुई है, इसकी जांच की जाय।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं