सुपौल। त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को रात भर बिजली आपूर्ति बाधित रही। जिसके कारण शहर से लेकर गांव तक अंधेरे में डूबा रहा। जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि विभाग द्वारा बुधवार की सुबह करीब नौ बजे बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। उपभोक्ताओं का कहना था कि अभी गर्मी की धमक शुरू हीं हुई है कि बिजली अपना रंग दिखाने लगी है। जरा सी हवा के तेज होने एवं बारिश होने के बाद विधुत आपूर्ति बाधित कर दी जाती है। जबकि कई जगहों पर फॉल्ट होने लग रहा है। उपभोक्ताओं का कहना था कि मंगलवार की देर शाम अचानक हवा चलने एवं बारिश होने के बाद पूरी रात बिजली नहीं रही। जबकि आये दिन शाम होते ही बिजली की आंख मिचौली शुरू हो जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं