सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के इंडो-नेपाल सड़क पर हाई स्कूल भपटियाही के समीप शनिवार को बाइक की ठोकर से एक महिला सहित बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मध्य विद्यालय झिल्लाडुमरी के शिक्षक अमित कुमार बीआरसी सरायगढ़ से अपने बाइक पर सवार होकर विद्यालय जा रहे थे। इसी दौरान माथे पर मक्का का डंठल लेकर सड़क पार कर रही भूपेंद्र सरदार की पत्नी मंगली देवी (50 वर्ष) बाइक की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गई। भपटियाही थाना पुलिस के सहयोग से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टर चंद्रभूषण मंडल ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल बाइक चालक अमित कुमार को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर भपटियाही पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सरायगढ़-भपटियाही : सड़क दुर्घटना में एक महिला व बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं