Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

विवाहोपरांत पूजा करने‌ सखड़ा मंदिर गई नवविवाहिता की ऑटो पलटने से मौत, सवार सात लोग जख्मी




  • निर्मली-कुनौली मेन रोड पर महादेवमठ के पास की घटना, सखरा भगवती स्थान से लौटने के दौरान हुआ हादसा

    सुपौल। जिले से सटे पड़ोसी देश नेपाल स्थित मां छिन्मस्तिका भगवती मंदिर से पूजा अर्चना कर लौट रहे यात्रियों से भरा ऑटो निर्मली-कुनौली मेन रोड पर पलट गया। इस हादसे में ऑटो सवार एक नवविवाहिता की मौत हो गई। जबकि अन्य सात लोग जख्मी हो गए। 
    हादसे में गंभीर रूप से घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली पहुंचाया गया जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि एसडीएच निर्मली में अन्य दो जख्मियों का प्राथमिक उपचार जारी है। मृतका की पहचान मधुबनी जिले के खुटौना थाना क्षेत्र स्थित भुरकुरिया गांव निवासी मनीष कुमार राय की 20 वर्षीय पत्नी पूजा देवी के रूप में हुई है। 

    
मृतका के परिजनों ने बताया कि बीते 10 मई को मनीष और पूजा की शादी संपन्न हुई थी। परिवार के अन्य सदस्य और पड़ोसियों के साथ दर्जन भर लोग एक ऑटो में सवार होकर सखड़ा भगवती स्थान पूजा करने गए थे। सभी पूजा करने के बाद घर लौट रहे थे। इसी बीच निर्मली-कुनौली मुख्य सड़क पर महादेवमठ के पास एक मवेशी को बचाने के दौरान ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के तुरंत बाद मौका पाकर चालक फरार हो गया। जबकि स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर अवस्था में महिला व अन्य जख्मियों को निर्मली एसडीएच लाया गया। 
    इधर, अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में नवविवाहिता की मौत की सूचना पर उसके पति सहित परिजन विलाप कर रहे थे। ड्यूटी पर तैनात डॉ. सौरभ सुमन ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो चुकी थी। जांच के दौरान उसे मृत पाया गया। जबकि अन्य दो जख्मियों का उपचार चल रहा है।



कोई टिप्पणी नहीं