Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

दंबगई : नदी‌ थाना क्षेत्र के बड़हरा पंचायत की घटना, पुलिस बोलीं - आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई

  • सुपौल के बड़हरा में मां-बेटों की जमकर पिटाई, मारपीट में तीन लोग गंभीर, एक महिला रेफर


सुपौल। नदी थाना क्षेत्र के बड़हरा पंचायत स्थित गजहारा गांव में आपसी विवाद के कारण वर्चस्व दिखाते हुए मां-बेटों की जमकर पिटाई कर दी गई। इस घटना में महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे की बताई जा रही है। 

    अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में इलाज के दौरान पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले ट्रैक्टर से टक्कर के विषय में चर्चा हो रही थी।  इसी दौरान उक्त युवक के चाचा आ धमके और परिवार के सभी सदस्यों के साथ मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर दूसरे पक्ष के लोग गोलबंद हो गए और सभी ने मिलकर महिला और दो भाइयों को मारपीट कर जख्मी कर दिया। तीनों को रक्तरंजित देखकर स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली पहुंचाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक द्वारा सभी का प्राथमिक उपचार किया गया। जबकि गंभीर स्थिति में महिला को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

    घायलों में बड़हरा वार्ड नंबर आठ स्थित गजहारा गांव निवासी रामभरोस मंडल की पत्नी सुमित्रा देवी, पुत्र आशुतोष कुमार व श्रवण कुमार शामिल हैं। इधर, नदी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि मामले में आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।




कोई टिप्पणी नहीं