सुपौल। गुप्त सूचना के आधार पर राघोपुर पुलिस ने 24 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। प्रभारी थानाध्यक्ष रितिका कुमारी ने बताया कि बुधवार की संध्या पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पिपराही रोड स्थित एक किराना दुकान से प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप का अवैध धंधा किया जा रहा है। सूचना पर पहुंचकर पुलिस ने पहुंचकर जब तलाशी लिया तो उक्त दुकान के अंदर से पुलिस को 24 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने दुकानदार सिमराही वार्ड नंबर नंबर 05 निवासी मो रुस्तम को गिरफ्तार कर लिया। जिसके विरुद्ध कांड अंकित कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं