सुपौल। राघोपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करजाईन थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतीपुर एनएच 106 महादेव मंदिर के समीप शुक्रवार को सांड की ठोकर से बाईक सवार दो युवक जख्मी हो गये। बताया जा रहा है कि बाइक चालक करजाईन से सिमराही बाजार आ रहे थे। इसी दौरान एक सांड ने सामने से बाईक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे युवा गंभीर रूप से जख्मी होकर गिर गये। जिसेर स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने प्राथमिकी उपचार के बाद बाईक चालक सिकेंद्र कुमार और इंद्रजीत कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं बाइक सवार युवक की पहचान पथरा निर्मली वार्ड नंबर 01 निवासी दिनेश यादव के 19 वर्षीय पुत्र सिकेंद्रर कुमार और पथरा निर्मली वार्ड नंबर 13 निवासी महेंद्र पासवान के 25 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत कुमार के रूप में हुई है।
राघोपुर : सांड ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, दो युवक जख्मी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं