Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

पिपरा : निर्माणाधीन लोहिया मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का डीएम ने लिया जायजा, दिये आवश्‍यक निर्देश



सुपौल। पिपरा प्रखंड के दिनापट्टी पंचायत में निर्माणाधीन लोहिया मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के निर्माण कार्य प्रगति को देखने जिला पदाधिकारी कौशल कुमार शुक्रवार को कार्यस्थल पर गए और अब तक हुए कार्य प्रगति का अद्यतन जानकारी ली। लगभग 603.68 करोड़ की लागत से 630 बेड के इस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का शिलान्यास 2 मार्च 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से किया था। परियोजना पूरी करने का लक्ष्य 36 महीने का रखा गया है। शिलान्यास के समय ही इसकी जानकारी स्वास्थ्य सचिव प्रत्यय अमृत ने दी थी। जिला पदाधिकारी ने निर्माण कार्य स्थल पर निर्माण कार्य एजेंसी के इंजीनियर से बात की और बाउंड्री वॉल कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी के पहुंचने पर ग्रामीण भी वहां आ गए थे। दिनापट्टी पंचायत के पूर्व मुखिया कारी प्रसाद यादव ने एनएच 106 एवं एनएच 327 ई से मेडिकल कॉलेज की कनेक्टिविटी सड़क के बारे में कहा। जिस पर डीएम श्री कुमार ने शीघ्र नक्शा पास कराकर इस सड़क निर्माण कार्य को भी शुरू करने की बात कही। जिला पदाधिकारी के साथ एसडीएम सुपौल इंद्रवीर कुमार, सीओ उमा कुमारी भी थे।

कोई टिप्पणी नहीं