• थाना कांड संख्या 69/24 के आलोक में पुलिस ने की कार्रवाई
सुपौल। छातापुर पुलिस ने मंगलवार को गुप्त सूचना के आलोक में छापेमारी कर अपहरण कांड के आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं अपहृत युवती को भी बरामद कर मेडिकल जांच एवं 164 के बयान हेतु न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। मामले में थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 69/24 का नामजद आरोपी छातापुर पंचायतवासी नीरज पासवान को छातापुर बाजार में छापेमारी कर मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है। कहा कि गिरफ्तार आरोपी को बुधवार को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेजा गया है। वहीं उक्त कांड के अपहृत युवती को भी सोमवार को त्रिवेणीगंज से बरामद कर मंगलवार को मेडिकल जांच एवं 164 के बयान हेतु न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। जिसे लेकर सामाजिक स्तर पर एक से अधिक बार पंचायत भी हुई बावजूद प्रेमी युगल ने किसी की एक नहीं सुनी और फरार हो गए। बाध्य होकर युवती के परिजन ने थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
कोई टिप्पणी नहीं