• बसबिट्टी पंचायत के वार्ड नंबर एक पहुंच लाभुकों से की वार्ता
सुपौल। नल जल योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अपर सचिव संजीव कुमार ने बुधवार को कोसी तटबंध के भीतरी क्षेत्र का दौरा किया।
तपती दोपहरी में स्थलीय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी कौशल कुमार सहित अन्य भी मौजूद थे। इस दौरान अधिकारी द्वय बसबिट्टी पंचायत के वार्ड नंबर एक पहुंचे जहां नल जल योजना के स्थलीय हालात का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय लाभुकों से वार्ता कर शुद्ध पेयजल के बारे प्रतिक्रिया ली गई । साथ ही मौके पर सप्लाई वाटर की शुद्धता परखी गई जो मानक के अनुरूप पाया गया।
मौके पर अधिकारी द्वय ने लाभुकों को सप्लाई वाटर को उपयोग में लाने तथा दुरुपयोग से बचने की सलाह दी। मौके पर डीएम ने कहा कि लाभुक नल जल योजना के सप्लाई वाटर का उपयोग खाना बनाने व पेयजल के तौर पर करें जो उनके स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से सही है। कहा की हैंडपंप या बोरिंग से उपलब्ध जल में आयरन की मात्रा होती है। उन्होंने निकट भविष्य में जिलेभर में स्कीम के मानिटरिंग की बात कही।
वहीं अपर सचिव संजीव कुमार ने बताया कि नल जल योजना से हो रहे जलापूर्ति में बैक्टिरियल कंटेंट की समाप्ति के लिए उपकरण लगाए गए हैं जो लाभुकों के लिए स्वास्थ्यवर्धक है। कहा कि इस इलाके में 15 से 20 फीट में पानी की उपलब्धता है और हर घर में हैंडपंप उपलब्ध है। लेकिन बोरिंग या हैंडपंप में बैक्टिरियल कंटेंट है जबकि नल जल योजना से हो रही जलापूर्ति में बैक्टिरियल कंटेंट को खत्म किया गया है और आयरन की मात्रा को समाप्त करने के लिए हर दिन बैक वाशिंग का प्रावधान है। उन्होंने लाभुकों को स्वास्थ्य के निमित्त स्कीम से जलापूर्ति के उपयोग पर बल दिया। निरीक्षण के क्रम में पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता भी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं