Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

मानव तस्करी के उद्देश्य से भारत से नेपाल ले जा रहे एक नाबालिग लड़की को जवानों ने कराया मुक्‍त





    सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन के शैलेशपुर बीओपी के जवानों और मानव तस्कर रोधी इकाई ने मानव तस्करी के उद्देश्य से भारत से नेपाल ले जा रहे एक नाबालिग लड़की को मानव तस्कर से मुक्त कराया। 
    एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि शैलेशपुर बीओपी के क्षेत्र में बोर्डर पीलर संख्या 206/01के पास एक पारंपरिक मार्ग है। इस मार्ग पर एसएसबी कि चेक पोस्ट स्थापित है जहां 24 x 7 ड्यूटी तैनात रहती है। इस क्रम में एसएसबी 45 वीं बटालियन में कार्यरत क्षेत्रक मुख्यालय पूर्णिया के मानव तस्कर रोधी इकाई एवं चेक पोस्ट पर तैनात कार्मिकों ने एक लड़का एवं एक लड़की को साथ में भारत से नेपाल जाने के क्रम में संदेह के आधार पर रोका।
    पूछताछ के दौरान लड़की ने अपना नाम बताते हुए उम्र 18 वर्ष बताया। वहीं लड़के से नाम और पता पूछने पर उसने अपना परिचय हरियाणा जिले के अम्बाला थाना क्षेत्र अंतर्गत 22 वर्षीय अमरपाल के रूप में बताया। शक होने पर ज़ब लड़की के घर वालों से बात की गई तो पता चला कि लड़की नाबालिक है और उसकी उम्र मात्र 16 वर्ष है और मामले को लेकर पटियाला थाना में लड़के के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज है। 
    लड़के ने बताया कि वह शादी की नियत से उस नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर घर से भगा कर लाया है। आवश्यक कागजी कार्यवाई के बाद नाबालिक लड़की व मानव तस्कर के रूप में लड़के को भीमनगर थाना को सौंप दिया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं