सुपौल। भीमनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भीमनगर वार्ड नंबर 09 सहरसा चौक स्थित एक चाय दुकान में बेचे जा रहे 15 बोतल शराब के साथ दुकानदार को शनिवार की देर शाम गिरफ्तार किया। जिसे रविवार कोई न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जानकारी देते हुए भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि भीमनगर कटैया मार्ग के लोहा पुल के पास संध्या गस्ती की टीम गस्ती कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि वार्ड नंबर 11 स्थित एक चाय दुकान पर चाय के साथ साथ शराब की बिक्री की जा रही है। मिली सूचना के आधार पर गश्ती टीम उक्त चिन्हित स्थल पर गई तो दुकानदार मौके से भागने लगे। जिसे पकड़ लिया गया। छापेमारी के दौरान चाय की दुकान के पीछे झाड़ी में प्लास्टिक का थैला बरामद किया गया। थैले में दो अलग अलग ब्रांड की 15 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद की गई। शराब तस्कर की पहचान भीमनगर वार्ड नंबर 07 निवासी दिलीप साह उर्फ़ मुन्ना के रूप में की गई है। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
चाय दुकान में शराब बेच रहे दुकानदार 15 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं