सुपौल। नगर पंचायत निर्मली के वार्ड नंबर 07 निवासी एक राजमिस्त्री की इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गई। शुक्रवार की देर रात घर पर शव पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। मृतक की पहचान नगर पंचायत निर्मली वार्ड नंबर 07 निवासी गुदर साह के 30 वर्षीय पुत्र दुर्गा साह के रूप में हुई है। परिजन कृष्णा कुमार ने बताया कि 23 जून को मृतक अपने घर से मधुबनी जिले के घोघरडीहा थाना क्षेत्र के बेलहा बथनाहा गांव स्थित रामचन्द्र मंडल के घर गए थे। वहां से राज मिस्त्री का काम करके रात में अपने घर लौट रहा था। इसी बीच मधुबनी जिले के परसा चौक के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। इसके बाद अज्ञात वाहन से टक्कर मारने वाले लोगों के द्वारा उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में भर्ती करवाया गया।डॉक्टर उनका उपचार ही कर रहे थे कि मौका पाकर टक्कर मारने वाले लोग अस्पताल से भाग निकले। इधर अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख चिकित्सक के द्वारा बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर कर दिया गया था। लिहाजा परिजनों ने पहले उन्हें डीएमसीएच में भर्ती करवाया। वहां से भी उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया था।जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
निर्मली : काम कर लौट रहे राजमिस्त्री सड़क हादसे में जख्मी, इलाज के दौरान हुई मौत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं