सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सीओ धीरज कुमार ने की। सीओ ने बताया कि आयोजित जनता दरबार में 05 आवेदन का निष्पादन किया गया। दरबार में एक आवेदन नया आया। जिसकी तिथि अगले शनिवार को निर्धारित की गई। बताया कि जनता दरबार के माध्यम से दोनों पक्षों के समक्ष कागजातों के अवलोकन व आधार पर सुनवाई किया जाता है। उन्होंने लोगों से आपसी समझौते के तहत मिल बैठकर छोटे छोटे मामलों को सुलझाने की अपील की। ताकि समाजिक स्तर पर आपसी भाईचारे कायम रहे। मौके पर एएसआई मनू कुमार यादव, राजस्व कर्मचारी अमित कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
सरायगढ़-भपटियाही : जमीन से संबंधित पांच आवेदन कर जनता दरबार में किया गया निष्पादन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं