Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

अर्द्धनिर्मित राइफल सहित हथियार बनाने वाली उपकरण जब्‍त, पिता-पुत्र गिरफ्तार



सुपौल। भपटियाही थाना क्षेत्र अंतर्गत माकरगढ़िया वार्ड नंबर 09 में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अर्द्धनिर्मित राइफल सहित हथियार बनाने में उपयोग होने वाली उपकरण के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की। एसपी कार्यालय वेश्‍म में आयोजित प्रेसवार्ता में शनिवार को पुलिस अधीक्षक शैशव कुमार यादव ने बताया कि मिनी गन फैक्ट्री संचालन होने की सूचना मिलने पर भपटियाही थानाध्यक्ष एवं टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गंतव्य स्थल पर छापेमारी की गयी। छापामारी के दौरान एक अर्द्धनिर्मित राइफल, ग्रेंडर मशीन सहित हथियार बनाने में उपयोग होने वाली कई उपकरण बरामद किया गया। बताया कि घटना स्थल से माकरग‍ढ़िया वार्ड नंबर 09 निवासी धुथर सुतिहार के पुत्र अर्जुन सुतिहार एवं अर्जुन सुतिहार के पुत्र अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
   

कोई टिप्पणी नहीं