सुपौल। किशनपुर प्रखंड क्षेत्र के दुबयाही पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में स्वच्छता को लेकर बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड समन्वयक मो इस्लाम के द्वारा किया गया। बैठक को संबोधित करते मो इस्लाम ने कहा कि सीएमएस डिजिटल कम्यूनिकेशन मॉनिटरिंग सिस्टम एप से लगभग 300 परिवारों को जोड़ा जायेगा। जिसके बाद स्वच्छता आधारित मैसेज सीधे उन लोगों के मोबाइल पर कॉल प्राप्त होगा। इसके बाद लोग स्वच्छता को अपनाएंगे और स्वच्छता के प्रति सजग रहेंगे। बैठक में प्रत्येक घर से कचरा संग्रह और उपयोगिता शु:ल्क के बारे में स्वच्छता कर्मियों को बताया गया। मौके पर पंचायत के मुखिया रामनंदन यादव, पंचायत सचिव सुरेंद्र पासवान, स्वच्छता पर्यवेक्षक ललन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
किशनपुर : प्रत्येक घर से कचरा संग्रह और उपयोगिता शु:ल्क के बारे में स्वच्छता कर्मियों को दी जानकारी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं