सुपौल। जिला प्रशासन सुपौल ने वाहन मालिकों को बड़ी राहत देते हुए जानकारी दी है कि अब वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (RC) में मोबाइल नंबर ऑनलाइन जोड़ने और अपडेट करने की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। यह सुविधा परिवहन विभाग, बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई है, जिससे वाहन मालिकों को आसानी और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित होगी।
प्रशासन की ओर से जारी सूचना के अनुसार, यदि वाहन मालिक का मोबाइल नंबर आधार से लिंक्ड है तो वे सीधे parivahan.gov.in/Parivahan वेबसाइट पर जाकर अथवा वाहन/सारथी से संबंधित दिये गये QR कोड को स्कैन कर अपना मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए पंजीकरण संख्या, चेसिस नंबर, इंजन नंबर और पंजीकरण तिथि दर्ज करने के बाद आधार संख्या व मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी से सत्यापन करना होगा।
जिन वाहन मालिकों का मोबाइल नंबर आधार से लिंक्ड नहीं है, वे अपने वाहन, आधार कार्ड, सक्रिय मोबाइल नंबर और आवेदन पत्र के साथ जिला परिवहन पदाधिकारी कार्यालय, सुपौल से संपर्क कर सकते हैं।
RC में मोबाइल नंबर दर्ज कराने के फायदे
- डिजिटल दस्तावेजों की सुविधा
- वाहन सुरक्षा एवं चोरी की स्थिति में त्वरित मदद
- ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर तुरंत सूचना
- बीमा और आरसी से जुड़ी जानकारी का समय पर अपडेट
- परिवहन विभाग की ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने में आसानी
- लाइसेंस एवं वाहन पंजीकरण गतिविधियों पर निगरानी
जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक वाहन मालिक इस सुविधा का लाभ उठाएं और अपने RC में मोबाइल नंबर अवश्य दर्ज कराएं। प्रशासन का मानना है कि यह सुविधा न केवल पारदर्शिता लाएगी बल्कि वाहन मालिकों की सुरक्षा एवं सुविधा में भी अभूतपूर्व सुधार करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं