सुपौल। सावन की दूसरी सोमवारी पर विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह होते ही शिव भक्त पूजा-अर्चना करने शिवालय की ओर निकल पड़े। पूरे भक्तिभाव से लोगों ने भगवान शंकर पर जलाभिषेक कर सर्वमंगल कामना की। इधर कोशी महासेतु के कोशी नदी में हजारों शिवभक्त जल भरने इक्कठा हो गए। पुजारी से जल संकल्प कराकर श्रद्धालु महादेव कौशिकी नाथ मंदिर में जलार्पण किया। केसरिया रंग के वेश में कांवरियों का जत्था प्रखंड के विभिन्न जगहों से पहुंच कर कौशिकी नाथ मंदिर में पूजा अर्चना किया। नदी में किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हो, इसके लिए गोताखोर मौजूद दिखे। वहीं थरबिट्टा पूर्वी पुनर्वास शिवनारायणेश्वर धाम में भी शिवभक्तों की भीड़ उमड़ी थी। नदी से जल लेकर विभिन्न मंदिर में जलार्पण किया। पुजारी ओमप्रकाश राय उर्फ जोगी बाबा ने बताया कि शाम में श्रृंगार पूजा के साथ साथ गायन वादन का कार्यक्रम भी होगा। सोमवारी को लेकर खास कर महिलाओं में ज्यादा ही उत्साह था। बड़ी संख्या में महिलाएं उपवास रखकर पूजा-अर्चना की।
सावन की दूसरी सोमवारी पर शिवालयों में भक्तों की उमड़ी भीड़, लगाये हर-हर महादेव के जयकारे
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं