सुपौल। विभिन्न मांगों को लेकर बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले एनएचएम कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे ए ग्रेड कर्मी, नर्स, एएनएम एवं सीएचओ ने बताया कि सरकार द्वारा एनएचम कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। सरकार से हमारी मांग है कि समान काम के बदले समान वेतन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा पर कार्यरत सभी कर्मियों को बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा, एनएचएम के सभी कर्मियों पर अशोक चौधरी की अध्यक्षता वाले उच्चत स्तरीय समिति की अनुशंसा को लागू करने, कर्मियों के लिये स्मार्ट फोन से एफआरएएस विधि से उपस्थिति दर्ज करने के अव्यवहारिक एवं अविवेकपूर्ण आदेश को निरस्त करने, अप्रैल माह से बकाया मानदेय का अविलंब भुगतान तथा हर माह के अंतिम तिथि को मानदेय भुगतान सुनिश्चित किया जाय। साथ ही स्वास्थ्य उप केंद्र पर स्थायी भवन, आवासीय सुविधा, शौचालय, पेयजल, बिजली एवं इंटरनेट जैसे बुनियादी सुविधा सुनिश्चित किया जाय। राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार द्वारा निर्गत आदेश द्वारा मानदेय बढ़ोतरी के दोषपूर्ण आदेश में अविलंब सुधार, एनएचएम के अंतर्गत अन्य कर्मियों की भांति सीएचओ को भी सामान्य रूप से वेतन वृद्धि एवं अन्य सुविधाएं दिया जाय, कार्य स्थल पर विशाखा जजमेंट के अनुरूप महिला कर्मियों की सुरक्षा की गारंटी तथा न्यूनतम वैधानिक मजदूरी का भुगतान सभी संविदा कर्मियों को किया जाय। कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहेंगे। स्वास्थ्य कर्मियों की धरना से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी है।
एनएचएम कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरायी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं