सुपौल। रेफरल अस्पताल राघोपुर परिसर में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की शुरूआत की गई। इस अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई। अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीप नारायण राम ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है। अत्यधिक रक्तस्त्राव से महिला की जान जाने का खतरा सबसे अधिक होता है। प्रसव पूर्व जांच में यदि खून सात ग्राम से कम पाया जाता है, ऐसी महिलाओं को आयरन की गोली के साथ पोषक पदार्थों के सेवन के विषय में सलाह भी दी जाती है। गर्भावस्था के दौरान उच्च रक्तचाप, मधुमेह, अत्यधिक या कम वजन एवं अत्यधिक खून की कमी प्रसव संबंधित जटिलता को बढ़ा सकता है।
बताया कि इस दिशा में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना प्रभावी रूप से सुदूर गांवों में रहने वाली महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ साथ उन्हें बेहतर परामर्श देना है। अभियान के दौरान रेफरल अस्पताल राघोपुर में 189 गर्भवती महिलाओं, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गणपतगंज में 56 गर्भवती महिलाओं तथा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करजाइन में 39 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई।
कोई टिप्पणी नहीं