सुपौल। रेफरल अस्पताल राघोपुर परिसर में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीप नारायण राम की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हेल्दी बेबी शो का भी आयोजन किया गया। जहां माताओं को स्तनपान को लेकर जागरूक किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारियों ने स्तनपान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा किया। स्तनपान को बढ़ावा देने व इसके प्रति जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम के तहत हेल्दी बेबी शो प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। जिसमें शून्य से दो साल तक के बच्चे व उनकी माताओं ने अपनी भागीदारी निभाई।
बेबी शो के लिये निर्धारित विभिन्न मानकों पर खरा उतरने वाले बच्चे की माताओं को कार्यक्रम में आकर्षक उपहार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक नोमान अहमद, बीसीएम मो शादाब, डॉ मीनू कुमारी, बीएमएनई राजेश पाण्डेय, सोनू सिंह, नरेश दास, एएनएम रानी कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं