Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

त्रिवेणीगंज : मोटर का तार मांगा था उधार, नहीं देने पर दी मौत की सजा



सुपौल। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के पिलुवाहा पंचायत के लक्ष्मीनिया गांव स्थित वार्ड नंबर 08 में रविवार की रात एक नाबालिग लड़की की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी। मृतका बीए की छात्रा थी और घर में अकेली थी। मृतका की मां पूनम देवी एक आशा कार्यकर्ता हैं और वह अपनी बेटी को घर में अकेली छोड़ कर बगल में एक मरीज को देखने गई थी। घटना के संबंध में मृतका की मां ने बताई कि दो तीन दिन पहले पड़ोस के रहने वाले शंकर नाम के एक व्यक्ति उनके पुत्र से मोटर का तार उधार मांगा था। उनके पुत्र द्वारा मना किया गया और उसने मेरी बेटी की हत्या गला दबाकर कर दिया है। मेरा बेटा उसे घर से निकलते भागते देखा है। 

वहीं घटना के संबंध में मृतका का भाई सुभाष यादव ने बताया कि उक्त युवक ने परिणाम भुगतने की भी धमकी दी थी। रात में दस मिनट के लिए दुकान चले गए उनकी बहन घर पर अकेली थी, दुकान से जब लौटे तो देखे कि शंकर उसके घर से तेजी से निकल भाग रहा था। शंकर मेरी बहन की हत्या कर दिया है हालांकि कि मृतका के भाई ने यह भी बताया कि आरोपी से पूर्व से उनका जमीनी विवाद भी है। फिलहाल इस मामले में त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम देर रात मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में सुपौल भेज दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हर एक बिंदुओं पर बारिकी से जांच की जा रही है। पुलिस हत्या, ऑनर कीलिंग, प्रेम प्रसंग में की गई हत्या, सुसाइड आदि बिंदुओ पर बारिकी से जांच कर रही है।

 वही घटना के बाद मृतका के घर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सभी मृतका के परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटे थे। मृतका की मां पूनम देवी का रो रो कर बुरा हाल है। मामले को लेकर सोमवार को त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।  

कोई टिप्पणी नहीं