सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही थाना क्षेत्र के बनैनिया पंचायत के वार्ड नंबर 04 में रविवार को स्व दुर्गानंद मंडल के 08 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार की मौत पानी भरे गड्ढे में डूबने से हो गई। घटना के संबंध बताया जा रहा है कि मृतक आनंद कुमार गांव के अन्य बच्चों के साथ घर से कुछ ही दूरी पर सीपेज के पानी से बने गड्ढे में कमल का फूल तोड़ने के लिए गया था। लेकिन मृतक आनंद कुमार कमल के फूल तोड़ने के क्रम में गहरे पानी में चला गया। जिससे गड्ढे में डूबने से उसकी मौत हो गई। उसके साथ गए अन्य बच्चों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजन घटना स्थल पर पहुंच कर आनंद कुमार को बाहर निकला। तब तक उसकी मौत हो गई थी।
भपटियाही थाना पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है। घटना को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के पिता दुर्गानंद मंडल की मौत 03 साल पहले वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी थी। तीन भाई बहन में वह एकलौता पुत्र था। मृतक उमवि सनपतहा डीह में वर्ग 02 का छात्र था। घटना को लेकर मृतक की माता रीना देवी, बहन भारती कुमारी व अंशु कुमारी बार-बार बेहोश हो रही थी। जिसे लोगों द्वारा संभाला जा रहा था।
कोई टिप्पणी नहीं