सुपौल। राज्य के आकांक्षी/पिछड़े जिला में ऋण से कृषि एवं संबंधित ग्रामीण विकास पर बल देने के लिए सभी जिलों में नाबार्ड डीडीएम ऑफिस खोलने की योजना के प्रथम चरण में सुपौल में नया डीडीएम ऑफिस खोला गया है। इसके पूर्व सुपौल जिला कार्यभार सहरसा जिला के डीडीएम द्वारा संभाला जा रहा था। सुपौल जिला में नए डीडीएम ऑफिस खोलने के निमित्त बुधवार को 11ः00 बजे ऑनलाईन के माध्यम से ब्रजेश मेहरोत्रा मुख्य सचिव बिहार द्वारा उद्घाटन किया गया।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा फीता काट कर कार्यालय का शुभारंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम में इन्द्रवीर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, सुपौल, विकास कुमार कर्ण वरीय उप समार्त्ता, जिला पशुपालन पदाधिकारी, मो न्याज, जिला विकास प्रबंधक, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं अन्य उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं