Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बाइक लूट कांड में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार, बाइक जब्‍त



सुपौल। निर्मली थाना क्षेत्र में विगत 02 अगस्‍त को हुई लूट की घटना का उद्भेदन करते हुए संलिप्‍त दो अपराध कर्मी एवं लूटी हुई बाइक को बरामद कर लिया गया। पत्रकारों से बातचीत करते एसपी शैशव यादव ने बताया कि विगत 02 अगस्‍त को एल एंड टी फाइनेंस के फिल्ड वर्कर दरभंगा जिला के लहेरियासराय थाना अंतर्गत मदनपुर वार्ड नंबर 28 निवासी अवधेश श्रीवास्‍तव के पुत्र शिवम कुमार निर्मली थाना क्षेत्र के मझारी और दिघिया गांव में कलेक्‍सन का काम खत्‍म कर मझारी चौक स्थित साइबर कैफे में कलेक्‍सन का पैसा जमा कर अपने कर्मी दीपक के साथ वापस फुलपरास लौट रहा था। इसी क्रम में रात के करीब 10 बजे अंजली पेट्रोल पंप के समीप एनएच 57 पर दो बाइक पर सवार चार अपराध कर्मियों द्वारा बाइक छीन लिया गया। घटना की सूचना पर थानाध्‍यक्ष सह प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक आयुष श्रीवास्‍तव ने घटना स्‍थल पर पहुंच कर कार्रवाई प्रारंभ कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए श्री यादव द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजू रंजन कुमार के नेतृत्‍व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सूचना संकलन व वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर घटना में संलिप्‍त अपराध कर्मियों की पहचान पर छापेमारी प्रारंभ कर दिया गया। छापेमारी के दौरान दो अपराधी एवं लूटी हुई बाइक को बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधी में निर्मली थाना के मझारी वार्ड नंबर 04 निवासी मो मजीद, मधुबनी जिला के अंधरामठ थाना के धरहारा वार्ड नंबर 06 निवासी मो शाहरूख खान को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि अन्‍य अपराधियों की पहचान कर ली गयी है। गठित टीम द्वारा छापेमारी कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा। गिरफ्तार अभियुक्‍त घटना में अपनी संलिप्‍तता स्‍वीकार किया। वहीं गिरफ्तार अभियुक्‍त को न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक अनिरूद्ध कुमार, डीआईयू टीम एवं थाना के सशस्‍त्र बल शामिल थे। 

कोई टिप्पणी नहीं