सुपौल। 78वें स्वतंत्रता दिवस के पूर्व, स्वतंत्रता सैनानियो जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिये अपने प्राणों की आहुति दी, उन महान बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए तथा जनमानस में स्वतंत्रा की भावना को जागृत करने के उद्देशय से 45 वीं वाहिनी मुख्यालय तथा उसके समवायों द्वारा साइकिल तथा पैदल रैली निकाली गई। जिसमे एसएसबी बलकर्मियों के साथ साथ स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। 45 वीं वाहिनी के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया की 15 अगस्त 2024 के दिन सम्पूर्ण देश तिरंगे को सलामी देते हुए एक बार पुन: उन लोगों के बलिदान को याद करेगे, जिनके कारण आज हम आजाद हैं।
इस पावन पर्व के अवसर पर बलिदानियों को याद करते हुए अपने अपने घरों मे झण्डा लगाने का आग्रह किया। देश स्वतंत्रता सैनानियो के त्याग, बलिदान और देशभक्ति को कभी भूल नहीं सकता जिनके परिणाम स्वरूप 200 वर्षो के लम्बे सघर्ष के बाद हमें अंग्रेजों से आजादी मिली थी।कार्यक्रम में दीपक सोनार ने देशभक्ति गीतों से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस मौके पर उप-कमांडेंट रूपेश शर्मा, शैलेश कुमार सिंह, सुदेश कुमार आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं