सुपौल। लहटन चौधरी सभागार समाहरणालय स्थित जिला प्रशासन सुपौल द्वारा मंगलवार को लोकसभा आम निर्वाचन चुनाव 2024 के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी को डीआईजी कोसी क्षेत्र मनोज कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें जिले के सभी एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, सभी थानाध्यक्ष, चुनाव कोषांग के सभी पदाधिकारी व कर्मी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बताया जा रहा है कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में क्षेत्र में अच्छे ढंग से मतदान कार्य शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। मौके पर डीएम कौशल कुमार, एसपी शैशव यादव, एडीएम राशिद कलीम अंसारी, एसडीपीओ आलोक कुमार सहित और पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
बेहतर कार्य करने वाले पुलिस कर्मी डीआईजी के हाथों हुए पुरस्कृत
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं