सुपौल। युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने युवा कांग्रेस की स्थापना दिवस के मौके पर सुपौल सदर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत गोठ बरूआरी पंचायत के मोहनिया गांव स्थित मोहनिया गांव के महादलित टोला वार्ड नंबर 16 में महिला राणा देवी के साथ मिलकर झंडोत्तोलन किया। इसके बाद सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फल का वितरण किया। वहीं कांग्रेस कार्यालय के गेट पर पौधरोपण भी किया।
श्री झा ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपने दम पर गठबंधन की सरकार बनाएगी। मौके पर सुरेश कुमार, सरिता देवी, सुनीता देवी, तारिणी दास, दिलीप कुमार आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं