सुपौल। बाल विकास परियोजना कार्यालय बसंतपुर में गुरुवार को संपूर्णता अभियान कार्यक्रम की सफलता व क्रियान्वयन हेतु सीडीपीओ कुमारी पूजा की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत आने वाले जिलों और प्रखंडों में तीन महीने की कार्य योजना चलाई जाएगी। हर क्षेत्र में परिपूर्णता की प्रगति की निगरानी की जाएगी। अभियान के अनुसार व्यवहार में परिवर्तन पर नजर रखी जाएगी।
बैठक में राष्ट्रीय पोषण मिशन के प्रखंड समन्वयक मंटू कुमार मिश्रा, महिला पर्यवेक्षिका नूतन कुमारी, ऋतू गुप्ता, सुचित्रा कुमारी, शांति कुमारी पाण्डेय, पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर ज़ियाउद्दीन टीटू, गाँधी फेलो कपिल बारई उपस्थित थे। यह जानकारी पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर जियाउद्दीन टीटू ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं