- पर्यावरण संरक्षण एवं एकल उपयोग प्लास्टिक उपयोग नहीं करने की दी जानकारी
सुपौल। नवोदय एलुमनी एसोसिएशन एवं वन विभाग सुपौल के द्वारा मध्य विद्यालय निर्मली परिसर में "एक पौधा अपने नाम" कार्यक्रम के तहत पौधारोपण सह जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण एवं एकल उपयोग के प्लास्टिक का उपयोग न करने की जानकारी दी गई। साथ ही अधिक से अधिक पौधारोपण हेतु "एक पौधा अपने नाम" कार्यक्रम के तहत सभी बच्चों में पौधा का वितरण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवोदय फ्रेंड्स ऑफ एनवायरनमेंट के संस्थापक गुणसागर साहू ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सब की जिम्मेवारी है, विशेष कर इस तरह के कार्य में बच्चे और युवाओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने लेना चाहिए तथा दूसरे को भी इस कार्य के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि। हमारे आने वाले पीढियों के लिए भी यह प्रकृति जीवन के अनुकूल बने रहें।
"एक पौधा अपने नाम" कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रत्येक बच्चे को अपने नाम से एक पौधा अपने घर आंगन में लगाने के लिए प्रेरित किया। ताकि आने वाले पीढियों के लिए भी हमारी पृथ्वी जीवन के अनुकूल संसाधन से परिपूर्ण और हरी-भरी बनी रहे। वहीं वनपाल अर्चना कुमारी ने कहा कि हम सभी को अपने पर्यावरण के संरक्षण में आगे आना चाहिए विशेष करके युवा पीढ़ी को इस कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि आने वाले समय में उन्हीं लोगों को एक जिम्मेवार नागरिक के रूप में देश का निर्माण करना है । हर आदमी को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मध्य विद्यालय निर्मली के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा मौके पर मध्य विद्यालय निर्मली के प्रधान अध्यापक उमेश पासवान, शिक्षक शशिकांत कुमार, पवन पासवान, संजीव कुमार सुमन ,मारूफा निगार, वनरक्षी मनोज कुमार, वनकर्मी सुरेश कुमार आदि कई अन्य गण्यमान्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं