Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार राज्य संसाधन नेटवर्क के क्रियान्वयन को लेकर हुई कार्यशाला



सुपौल। बिहार राज्य संसाधन नेटवर्क पोर्टल के क्रियान्‍वयन हेतु शुक्रवार को डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में बिहार राज्य संसाधन नेटवर्क के कियान्वयन हेतु बैठक सह कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में की गयी। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि बीएसडीएमए के आपदाओं के समय त्वरित एवं प्रभावकारी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए के पोर्टल 2018 में विकसित किया गया। वर्ष-2023 में इसके प्रयोग को और सरल बनाने हेतु मोबाईल ऐप भी विकसित किया गया है, जिसे गुगल प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। 

बताया गया कि बीएसडीआरएन एक वेब आधारित प्लेटफार्म होगा जो विभिन्न उपकरणों, प्रशिक्षित मानवीय संसाधनों एवं अत्यावश्यक सामग्रियों की जानकारी आपदा रिस्पांस के लिए उपलब्ध करायेगा। पोर्टल के कियान्वयन से संबंधित जानकारी देने हेतु आलोक रंजन, वरीय शोध पदाधिकारी, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, बिहार, पटना के द्वारा बताया गया कि की स्थापना का उद्देश्य एक ऐसी राज्य स्तरीय डाटबेस तैयार करना है, जो किसी आकस्मिकता या आपदा के प्रबंधन के समय विभिन्न हितभागियों एवं प्रशासन को उलब्ध संसाधनों की जानकारी प्रदान करेगा।


 बताया गया कि बीएसडीआरएन की ऑनलाइन इन्वेंटरी प्राधिकरण की वेबसाईट पर होस्‍ट की जायेगी। इसमें कोई भी संस्था, संगठन, विभाग या व्यक्ति अपने पास उपलब्ध संसाधन जो बाढ़, सुखाड़, सड़क दुर्घटना, नाव दुर्घटना, भूकंप आदि आपदाओं के समय त्वरित कार्रवाई के लिए प्रयोग में लाये जाएंगे। जिससे कि जिस किसी को चाहे वह जिला प्रशासन या कोई अन्य सरकारी संगठन हो अथवा कोई व्यक्ति विशेष हो इसे वेब पोर्टल से खोज कर प्राप्त कर सकता है। संगठन, संस्था या व्यक्ति अपने पास उपलब्ध संसाधन जैसे उपकरण सामग्री आदि को किस कीमत/दर पर देगा वो भी अंकित किया जा सकता है। 

बैठक में आपदा प्रबंधन अपर समाहर्त्ता निशांत, सावन, सिविल सर्जन, वन प्रमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला कार्यकम पदाधिकारी आईसीडीएस, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल सुपौल, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, सभी अंचल अधिकारी आद‍ि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं