सुपौल। सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र में बीते दिनों आई भीषण बाढ़ के बाद प्रभावित परिवारों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जा रहा है। साथ ही चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवा उपलब्ध कराया जा रहा है। जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रभूषण मंडल ने बताया कि कोशी तटबंध के भीतर एवं बाहर रह रहे लोगों की स्वास्थ्य जांच हेतु तैनात चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य जांच कर दवा उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रखंड क्षेत्र के ढ़ोली, बनैनिया, लौकहा, भपटियाही पंचायतों के बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए कैंप लगाकर लोगों उनका स्वास्थ्य जांच किया गया और दवा का भी वितरण किया जा रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य कैंप में जाकर लोगों से स्वास्थ्य के बारे में देखभाल कर जानकारी भी ली जा रही है। बदलते मौसम को लेकर अभी लोगों में सर्दी-जुकाम एवं बुखार का मरीज पहुंचते हैं। स्वास्थ्य कैंप में डॉ ओझा, डॉ पंकज मिश्रा, डॉ नुरुल आलम, डॉ विभूति, प्रखंड लेखा प्रबंधन राजीव रंजन मिश्रा, एएनएम ममता कुमारी, शैला कुमारी, प्रियंका कुमारी, वीणा कुमारी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
सरायगढ़-भपटियाही : चिकित्सकों की टीम द्वारा कैंप आयोजित कर बाढ़ पीड़ितों का किया जा रहा स्वास्थ्य जांच
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं