Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

वीरपुर : पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ तस्कर को दबोचा, 29 हजार 700 टैबलेट बरामद



सुपौल। गुप्त सूचना के आधार पर वीरपुर पुलिस ने शुक्रवार देर रात बादशाह चौक पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीली दवाओं के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। शनिवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।वीरपुर थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बादशाह चौक के रास्ते नशीली दवाओं की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने चौक पर घेराबंदी की। कुछ समय बाद एक बाइक पर दो लोग आते दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति बाइक और सामान फेंककर फरार हो गया। दूसरा व्यक्ति बोरी लेकर भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया।

गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक बोरी में 29,700 नशीली ट्रामाडोल टैबलेट बरामद की गई। यह दवा नशीले पदार्थ के रूप में इस्तेमाल की जाती है और इसका अवैध रूप से व्यापार किया जा रहा था। पुलिस ने दवाओं को जब्त कर लिया और मामले में प्राथमिकी दर्ज की। पकड़े गए तस्कर की पहचान अररिया जिले के बेला वार्ड नंबर 04 निवासी 36 वर्षीय ओम प्रकाश पासवान के रूप में हुई है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है और मामले की गहराई से जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं