सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन के नरपतपट्टी बीओपी जवानों और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इंडो-नेपाल बॉर्डर पर 720 बोतल नेपाली देसी शराब जब्त की है। कार्रवाई के दौरान तस्कर नदी में कूदकर फरार हो गए, लेकिन जवानों ने एक नाव को जब्त कर लिया।
एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि बोर्डर पिलर संख्या 219 के समीप, पूर्वी कोसी तटबंध के स्पर संख्या 16.64 किमी के पास नाका ड्यूटी के दौरान जवानों ने देखा कि कुछ लोग नाव के जरिए नेपाल से भारत की ओर आ रहे हैं। संदेह होने पर जवानों ने नाव को रोकने की कोशिश की, लेकिन नाव पर सवार लोग नदी में कूदकर नेपाल की ओर फरार हो गए।
इसके बाद जवानों ने नाव को किनारे लगाया और तलाशी के दौरान उसमें से 720 बोतल (कुल 216 लीटर) नेपाली देसी शराब बरामद की। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जब्त नाव और शराब को रतनपुरा पुलिस को सौंप दिया गया। इस कार्रवाई में एसएसबी के मुख्य आरक्षी रामबिलास और बिहार पुलिस के आरक्षी शिव नारायण मेहता मौजूद थे। पुलिस अब शराब तस्करों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं