Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

निर्मली : शराब तस्कर गिरफ्तार, 80 बोतल नेपाली शराब बरामद


सुपौल। निर्मली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बेला सिंगार मोती पंचायत स्थित बेला टोला के पास से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान मधुबनी जिले के अंधरामठ थाना क्षेत्र के दुधैला गांव निवासी बड़ेलाल मंडल के पुत्र शंभु कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 80 बोतल नेपाल निर्मित देसी शराब बरामद की है।

निर्मली थाना अध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि शंभु कुमार नेपाल से अवैध रूप से शराब तस्करी कर बिहार में आपूर्ति करने वाले रैकेट का हिस्सा था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक तस्कर शराब की खेप लेकर आ रहा है, जिसके बाद पुलिस ने वेला टोला के पास नाका लगाकर उसे पकड़ लिया। तस्कर बाइक की डिक्की और बाइक पर लादकर शराब की तस्करी कर रहा था।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि इस तस्करी गिरोह के अन्य सदस्यों तक भी पहुंचा जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं