सुपौल। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सुपौल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के लिए ऐतिहासिक दिन रहा। इसे अपना बहुप्रतीक्षित स्थायी कार्यालय प्राप्त हुआ। यह नया कार्यालय कोशी रोड स्थित अंजुम कॉम्प्लेक्स, चौक मस्जिद के निकट खोला गया है।
कार्यालय उद्घाटन समारोह में सुपौल के अनेक प्रतिष्ठित अतिथियों की उपस्थिति रही। मुख्य अतिथियों में पूर्व उपसभापति हारून रसीद, एसडीएम इंद्रवीर कुमार, जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर सतीश कुमार, लीड बैंक प्रबंधक और सुपौल नप के मुख्य पार्षद राघवेन्द्र झा राघव शामिल रहे। इनके अलावा शहर के गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में व्यवसायी भी इस खास मौके के साक्षी बने।
संस्था के सचिव ललन जयसवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह पप्पू ने कहा कि हारून रसीद साहेब ने हमें केवल एक कार्यालय ही नहीं, बल्कि एक अभिभावक भी दिया है। उनकी यह देन संस्था के लिए अमूल्य रहेगी।
इस अवसर पर एसडीएम इंद्रवीर कुमार, जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर सतीश कुमार, डॉ विजय शंकर चौधरी, केशव अग्रवाल और सुब्रत मुखर्जी ने सुपौल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स को शुभकामनाएं दीं।
मंच संचालन मो आदिल ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन संस्था के महामंत्री पवन अग्रवाल ने दिया। समारोह के दौरान शहर के व्यवसायियों में उत्साह देखा गया और सभी ने इस पहल की सराहना की।
कोई टिप्पणी नहीं