सुपौल। त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत त्रिवेणीगंज-शंकरपुर मार्ग पर निपेनिया गांव के पास सोमवार देर रात एक अनियंत्रित बाइक से गिरकर 24 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे अनुमंडलीय अस्पताल, त्रिवेणीगंज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
घायल युवक की पहचान निपेनिया वार्ड नंबर 19 निवासी उमेश पासवान के पुत्र संदीप कुमार (24) के रूप में हुई है। घटना को लेकर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि अब तक पुलिस को कोई सूचना या आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। अगर कोई शिकायत मिलती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं