सुपौल। कन्या मध्य विद्यालय पुराईन के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार राम का सेवानिवृत्ति समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। विद्यालय परिवार और स्थानीय अभिभावकों ने उन्हें ससम्मान विदाई दी। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय प्रधान भूपेंद्र मंडल ने की। जिन्होंने वीरेंद्र कुमार राम के योगदान की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ और सुखद भविष्य की कामना की। विदाई समारोह के मुख्य अतिथि वीरेंद्र कुमार राम ने अपने सहयोगियों का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे सहकर्मियों के साथ कार्य करने का सौभाग्य विरले ही किसी को मिलता है।
समारोह का संचालन शैक्षणिक विचार मंच के संयोजक मुनेश्वर सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि वीरेंद्र बाबू की लगन और उत्कृष्ट कार्यों को विद्यालय परिवार कभी नहीं भूल पाएगा। वे न केवल एक कुशल शिक्षक थे, बल्कि हंसमुख और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी भी थे। उनके सेवानिवृत्त होने से विद्यालय परिवार को एक गहरी कमी महसूस हो रही है।
इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी नूतन देवी, बेटी अनु कुमारी, वरिष्ठ शिक्षक अजय कुमार राम, अरुण कुमार, रीतेन्दर कुमार सिंह, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष और सचिव, शिक्षक प्रवेश कुमार सिंह, दिव्या राय, चांदनी कुमारी, पूजा ठाकुर, मोहम्मद मुर्शिद कमाल सहित अन्य कई शिक्षकों और अभिभावकों ने अपने विचार व्यक्त किए। अभिभावकों ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बताया और वीरेंद्र कुमार राम के योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
कोई टिप्पणी नहीं